जनसंख्या के आधार पर निर्वाचन क्षेत्र निर्धारण होना चाहिए : राजेन्द्र महतो व उपेन्द्र यादव
काठमांडू | मधेश केन्द्रित दलों ने जनसंख्या को मुख्य आधार मानकर निर्वाचन क्षेत्र निर्धारण करने के लिए सुझाव दिया है .
राष्ट्रीय जनता पार्टी के नेता राजेन्द्र महतो ने कहा कि जनसंख्या को मुख्य आधार मानकर प्रदेश भीतर का क्षेत्र निर्धारण होना चाहिए ,जो समीचीन और वैज्ञानिक है .मौके पर संघीय समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष उपेन्द्र यादव ने भी जनसंख्या को मुख्य आधार मानकर क्षेत्र निर्धारण होने पर बल दिया .
निर्वाचन क्षेत्र निर्धारण आयोग द्वारा श्रावण १५ गते आयोजित विमर्श कार्यक्रम में राजपा नेपाल के नेता राजेन्द्र महतो तथा संघीय समाजवादी फोरम नेपाल के अध्यक्ष उपेन्द्र यादव ने ये बातें कहीं .
आगामी माघ ७ गते के भीतर प्रतिनिधि सभा और प्रदेश सभा का चुनाव सम्पन्न करने कि संवैधानिक व्यवस्था है .