जनकपुर अस्पताल में स्वास्थ्य मंत्री का अाैचक निरीक्षण
महेन्द्रनगर (धनुषां) सावन १७ गते
स्वास्थ्यमन्त्री गिरिराजमणि पोखरेल ने आज जनकपुर अञ्चल अस्पताल का अनुगमन किया है । अनुगमन के क्रम मे अस्पताल मे उपचार कराने पहुँचे सेवाग्राही ने अस्पताल के चिकित्सक की लापरबाही तथा राेगियाे के साथ अच्छे व्यवहार न हाेने की बात बताइ ।
उनकी बाताें काे सुनने के बाद मन्त्री पोखरेल ने अाक्कवासन दिया कि जल्द ही स्वास्थ्य मन्त्रालय से एक विशेषज्ञ टोली भेजकर अञ्चल अस्पताल की वास्तविक अवस्था की जाँच की जाएगी अाैर कार्यवाही की जाएगी ।
अञ्चल अस्पताल के मेडिकल सुपरिटेन्डेन्ट डा. रामपरीक्षण यादव का अपना निजी अस्पताल सञ्चालन मे हाेने की जानकारी सर्वसाधारणा ने मन्त्री पोखरेल काे दी । मन्त्री पोखरेल ने भी अवैध रुप से सञ्चालित अस्पताल, नर्सिङ होम अाैर स्वास्थ्य संस्था पर कार्वाही करने की प्रतिबद्धता व्यक्त की ।