अधिवक्ता झा के याचिका पर तय समय में जनकपुर-जलेश्वर सडक संपन्न करने के लिए सुप्रीम कोर्ट नें दी आदेश
हिमालिनी डेस्क
काठमांडू, १ अगस्त ।
जनकपुर–जलेश्वर सडकखण्ड के निर्माण कार्य को तय तिथी में ही सम्पन्न करने का सुप्रीम कोर्ट ने सरकार के नाम अन्तरिम आदेश जारी किया है।
न्यायाधीश ओमप्रकाश मिश्र की एकल इजलास ने तय समय में गुणस्तरयुक्त सडक निर्माण करने का सरकार के नाम अन्तरिम आदेश जारी किया हैं ।
जनकपुर–जलेश्वर सडकखण्ड के निर्माण कार्य को सम्पन्न करने की माग करतें हुए अधिवक्ता दीपेन्द्र झा ने इसी सावन ८ गते याचिका दर्ज करबाई थी ।