श्रमजीवी पत्रकार के भौतिक और पेशागत सुरक्षा के लिए सरकार प्रतिबद्ध हैं : संचारमंत्री बस्नेत
हिमालिनी डेस्क
काठमांडू, १ अगस्त ।
सूचना तथा संचार मंत्री मोहन बहादूर बस्नेत ने कहा की श्रमजीवी पत्रकारों की पेशागत सुरक्षा के बिषय में निजी क्षेत्र के संचारगृहों के साथ हम बिचारबिमर्श कर रहैं हैं ।
नेपाल पत्रकार महासंघ द्धारा आज काठमाण्डू में आयोजीत कार्यक्रम में उन्होंने कहा की श्रमजीवी पत्रकार तथा संचारकर्मीओं के भौतिक और पेशागत सुरक्षा के लिए सरकार प्रतिबद्ध हैं ।