मदन भंडारी संग्राहलय का निर्माण जल्द ही पूर्ण
मोरङ के उर्लाबारी– ३ स्थित मदन भण्डारी स्मृति प्रतिष्ठान मे जननेता मदन भण्डारी का संग्रहालय निर्माण हाे रहा है ।
अाश्विन अंत तक यह संग्राहलय तैयार हाे जाएगा । इसमें स्व भण्डारी द्वारा प्रयोग किया गया सामान लेख, आलेख, दस्तावेज, साइकल के साथ ही दासढुंगा दुर्घटना वाले जीप काे भी रखा जाएगा ।
उनके जन्मस्थल ताप्लेजुङ के ढुंगेसाँघु से लेकर मृत्यु स्थान चितवन के दासढुंगा तक काे चित्रित करने वाली सम्पूर्ण सामग्री इस संग्रहालय मे रखी जाएगी । । संग्रहालय में स्व भण्डारी का अडियो अाैर भिडियो भी रखा जाएगा ।
संस्कृति तथा पर्यटन मन्त्रालय अन्तर्गत पुरातत्व विभाग के सहयोग में विगत पाँच वर्ष से प्रतिष्ठान संग्रहालय के साथ ही पुष्प वाटिका का निर्माण किया जा रहा है । योजना निर्माण सम्पन्न हाेते ही सर्वसाधारण के लिए इसे खाेल दिया जाएगा ।