सरकार मधेश मुद्दों को लेकर गम्भीर नहीं : राजपा
काठमाडौं– १८ गते सावन
![](https://www.himalini.com/wp-content/uploads/2024/11/Devtal-Gaupalika.png)
राष्ट्रीय जनता पार्टी (राजपा) नेपाल के शीर्ष नेताओं ने सरकार पर चुनाव में सहभागी होने का वातावरण नहीं बनाने का आरोप लगाया है । उनका कहना है कि सरकार उनकी माँग पर ध्यान नहीं दे रही बल्कि चुनाव की तैयारी में व्यस्त है । स्थानीय चुनाव में अगर राजपा नहीं जाती है तो प्रदेश और संसद के चनाव में भी सहभागी होने की अवस्था नहीं है ऐसे में आन्दोलन ही एक मात्र विकल्प है और यह कैसे आगे बढेगा यह उसी समय पता चलेगा ।
राजपा अध्यक्ष मण्डल के सदस्य अनिल झा का भी यही मानना है कि अभी की अवस्था में चुनाव में जाने का कोई अर्थ नहीं है । जब तकसंविधान संशोधन, मुद्दा रद्द और मधेस आन्दोलन में मृतकों को शहीद घोषित नहीं किया जाएगा तब तक चुनाव में जाने की कोई सम्भावना नहीं है । संसद छोडकर आन्दोलन में जाना हमारी बाध्यता हो जाएगी । नेता शरदसिंह भण्डारी ने कहा है कि सरकार तीन बूँदे समझौते को कार्यान्वयन नहीं कर रही है
। संशोधन विधेयक संसद में ले जाने से पहले परिणाम की बात की जा रही है । जबकि विधेयक सभी दलों से विमर्श करने के बाद ले जाया जाना चाहिए उसके बाद परिणाम जो होगा हमें स्वीकार्य होगा ।
वरिष्ठ नेता राजेन्द्र महतो ने भी आरोप लगाया कि सरकार मधेश मुद्दों के प्रति गम्भीर नहीं है और चुनाव की तैयारी में व्यस्त है ।