मन्त्री पद छोडूँगा, लेकिन भ्रष्ट को नहीं : मन्त्री मण्डल
विराटनगर, २२ श्रावण । आपूर्तिमन्त्री शिवकुमार मण्डल ने कहा है कि वह मन्त्री पद छोड़ने के लिए तैयार हैं, लेकिन नेपाल आयल निगम में रहे भ्रष्ट कर्मचारीको नहीं । पिछली बार सुर्खियों में रहे समाचार के अनुसार नेपाल आयल निगम के लिए खरीद की गई जमीन में भ्रष्टाचार हुई है । बताया जाता है कि उसमें आयल निगम के प्रमुख गोपाल खडका लगायत कुछ अन्य कर्मचारी भी शामिल हैं । इसी के तरफ संकेत करते हुए मन्त्री मण्डल ने कहा कि वह आयल निगम के भ्रष्टाचारियों को नहीं छोड़ेगें ।
मन्त्री होने के बाद पहली बार मण्डल गृह जिला मोरङ आए हैं । इसी क्रम में विमानस्थलों में पत्रकारों के साथ बातचीत करते हुए उन्होंने कहा– ‘अगर कोई कर्मचारी भ्रष्ट और दोषी प्रमाणित होते हैं तो उन सभी को अवश्य कारवाही होगी । इसमें शंका मत कीजिए ।’ मन्त्री मण्डल ने आगे कहा– ‘इस मामला में मैं किसी का भी नहीं सुनुंगा, चाहे मेरा मन्त्री पद ही चला जाए ।’ स्मरणीय है– जमीन खरिद प्रक्रिया में अनियमिता हुई है, ऐसी बात स्वीकार करते हुए संसद की लेखा समिति ने जाँच करने के लिए निर्देशन दिया है ।