सप्तरी में बम विस्फोट : प्रगतिशील तराई मुक्ति माेर्चा ने ली जिम्मेवारी
राजविराज, २२ श्रावण ।
सप्तरी जिला के सुरुंगा नगरपालिका–६ स्थित भित्री सडकखण्ड में प्रेसर कुकुर बम विस्फोट हुआ है । बम विस्फोट के कारण एक प्रहरी भ्यान में क्षति पहुँची है । प्राप्त समाचार अनुसार बा. १ झ. ३७९२ नम्बर की भ्यान को क्षति हुआ है । प्रहरी उपरीक्षक मुकेशकुमार सिंह के अनुसार भ्यान इलाका पुलिस कार्यालय कडरवन से गावं की ओर जा रहा था । पुलिस का कहना है कि बम सडक में छुपा कर रखा गया था ।
भ्यान में प्रहरी निरीक्षितक राजेन्द्र यादव सहित अन्य ११ प्रहरी सवार थे । विस्फोट के कारण चार प्रहरी घायल हुए हैं । उन लोगों की लाहन स्थित अस्पताल में उपचार हो रहा है । विस्फोट की जिम्मेदारी प्रगतिशील तराई मुक्ति मोर्चा के संयोजक सिजन सिंह ने लिया है ।