Fri. Jan 17th, 2025

२२ संसदों के शामिल कर राप्रपा प्रजातान्त्रिक हुवा गठित


हिमालिनी डेस्क
काठमांडू, ७ अगस्त ।
राष्ट्रिय प्रजातन्त्र पार्टी के वरिष्ठ नेता पशुपति शम्शेर राणा की अध्यक्षता में राष्ट्रिय प्रजातन्त्र पार्टी प्रजातान्त्रिक गठीत की गई हैं । नवगठीत पार्टी के नेता राजाराम श्रेष्ठ से मिली जानकारी के मुताबिक राष्ट्रिय प्रजातन्त्र पार्टी के ७५ केन्द्रिय सदस्य और २२ संसदों समेत नई पार्टी दर्ता करने के लिए निर्वाचन आयोग में प्रकृया शूरु की गई हैं ।

एक पक्षीय रुप में निर्णय लेने, पार्टी के मूल सिन्द्धान्त के तौर पर रहें हिन्दू राष्ट्र , संवैधानीक राजसंस्था से संस्थापन पक्ष बिचलीत होने और पार्टी के कार्यकताओं का उचित मूल्याङकन न करपाने लगायत के आरोपों से पार्टी के अध्यक्ष कमल थापा घिरे हुए हैं ।

यह भी पढें   कोइराला और पूर्व ब्रिटिश विदेश मंत्री जेम्स क्लेभर्ली बीच हुई मुलाकात

कुछ दिनों पहलें हुई पार्टी केन्द्रिय कार्यसमिति की बैठक में अध्यक्ष थापा अनुपस्थित थें । नवगठीत पार्टी में उपाध्यक्ष विक्रम पाण्डे, महामंत्री सुनिल थापा लगायत के नेतागण शामिल हुए हैं ।

एकीकरण के कुछ दिनों बाद ही पूर्वअध्यक्ष डाँ प्रकाशचन्द्र लोशनी ने अपनी अध्यक्षता में एकीकृत राप्रपा राष्ट्रवादी पार्टी का गठन किया था ।

About Author

आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com
%d bloggers like this: