मधेश के समस्या समाधान करनें मे सरकार फेल, सर्मथन लिया वापस : राप्रपा
हिमालिनी डेस्क
काठमांडू, ८ अगस्त ।
राष्ट्रिय प्रजातन्त्र पार्टी ने मधेश की समस्या का समाधान करने के लिए सरकार को उदासीन बतातें हुए प्रधानमंत्री शेरबहादूर देउवा नेतृत्व के सरकार को दिया हुवा अपना समर्थन वापस ले लिया हैं ।
पार्टी केन्द्रिय समिति की बैठक ने मौजूदा सरकार के उपर अनेक अरोप लगातें हुए सरकार को दिया हुवा अपना समर्थन वापस लेने का निर्णय किया ।