Thu. Mar 28th, 2024

नेसनल मेडिकल कलेज वीरगंज ने १० कराेड रुपए कर नहीं दिया है पर वाेट माँगने वाले कर्मचारियाें काे एक महीने का अतिरिक्त बाेनस देने की घाेषणा

भाद्र ८ ,वीरगंज
   नेशनल मेडिकल कलेज वीरगंज ने वीरगंज महानगपालिका को १० करोड रुपये की कर नहीं दिया हैं । तत्कालिन उप-महानगपालिका के कार्यालय द्वारा बार बार तगादा करने पर भी नेशनल मेडिकल कलेज का अध्यक्ष जैनुद्दिन अन्सारी ने  काेई ध्यान नहीं दिया था   । एमाले से मेयर पद में लडनेवाले अन्सारी ने वीरगंज महानगपालिका को ९ करोड २ लाख ४७ हजार ९ सौ  ९६ रुपया ४३ पैसे वरावर के घरजग्गा कर नहीं तीरने की जानकारी वीरगंज महानगपालिका ने दी हैं । वहीं स्राेत के अनुसार अ‌सारी ने चुनाव में अपने मातहत काम करने वाले डाक्टर अाैर कर्मचारियाें काे कहा है कि वाे चुनाव में वाेट लाएँ उन्हें एक महीने का अतिरिक्त बाेनस दिया जाएगा । हाेस्पीटल में वाेट माँगने का काम जाेराें पर है । वीरगंज में मुसि्लम मतदाताअाें की संख्या लगभग २६००० है जाे जीत के लिए काफी महत्तवपूर्ण हैं
 महानगरपालिका के कार्यकारी अधिकृत पिताम्बर अधिकारी द्वारा तिथि  २०७४/०२/२३ गते संघीय मामिला तथा स्थानीय विकास मंत्रालय को एक पत्र मार्फत ९ करोड २ लाख ४७ हजार ९९६ रुपया ४३ पैसे वरावर के कर नेशनल मेडिकल कलेज से कैसे असुल किया जाय,यह बात उस पत्र में उल्लेखित के साथ् साथ् वीरगंज महानगरपालिका ने  आ.व. २०७३/०७४ तक घरजग्गा एवं एकीकृत सम्पत्ति कर वापत १० करोड ३८ लाख ११ हजार ९०८ रुपया ८ पैसा की कर निर्धारण किए हैं । जिस अन्तर्गत तिथि  २०७१/११/१२ गते नेशनल मेडिकल कलेज के  प्रबन्ध निर्देशक बसरुद्दीन अन्सारी ने अपना कर अपने ही से निर्धारण करके घर जग्गा कर बापत १ करोड २३ लाख १ हजार ५७१ रुपये और एकीकृत सम्पत्ति बापत ६ लाख ३१ हजार १७० रुपया ३४ पैसे बुझाया था । बाँकि रकम अभी तक न तिरने को भी जानकारी महानगरपालिका ने  दी हैं ।
 जिस समय नेशनल मेडिकल कलेज के  प्रबन्ध निर्देशक बसरुद्दीन अन्सारी ने अपना कर अपने ही से निर्धारण करके घर जग्गा  कर बापत और एकीकृत सम्पत्ति बापत बुझाया गया रकम को महानगरपालिका ने घरजग्गा बक्यौते  कर अन्तर्गत बुझा था ।



About Author

आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Loading...
%d bloggers like this: