Sun. Oct 13th, 2024

चुनावी तालमेल के लिए मधेवादी शक्ति प्रमुख प्राथमिकता में : प्रचण्ड

प्रचण्ड ने बताया कि विराटनगर स्थित भारतीय महावाणिज्य दूतावास को हटाना होगा ।

विराटनगर, १२ भाद्र ।
नेकपा माओवादी केन्द्र के अध्यक्ष पुष्पकमल दाहाल ‘प्रचण्ड’ ने कहा है कि दो नम्बर प्रदेश में होने जा रहे स्थानीय चुनाव में मधेशवादी राजनीतिक दलों को प्रमुख प्राथमिकता देकर चुनावी तालमेल किया जाएगा । विराटनगर विमानस्थल में सोमबार पत्रकारों के साथ बातचीत करते हुए उन्होंने यह बात बताया है । उनका कहना है कि संघीय गणतन्त्रवादी सभी शक्तियों के साथ चुनावी तालमेल हो सकता है, उनमें से प्रमुख प्राथमिकता मधेशवादी दल है । प्रचण्ड ने कहा– ‘हम संघीय गणतन्त्र के पक्षधर सभी राजनीतिक शक्तियों के साथ चुनावी तालमेल कर सकते हैं । लेकिन दो नम्बर प्रदेश के हक में मधेशवादी शक्ति प्रमुख प्राथमिकता में हैं । राजपा से लेकर संघीय समाजवादी फोरम और फोरम लोकतान्त्रिक आदि शक्तियों के साथ चुनावी तालमेल हो सकता है ।’
प्रचण्ड ने यह भी कहा है कि भारत भ्रमण के दौरान प्रधानमन्त्री शेरबहादुर देउवा ने संविधान संशोधन संबंधी मुद्दा में अनावश्यक टिप्पणी किया है । उन्होंने कहा– ‘अभी संविधान संशोधन संबंधी सन्दर्भ खत्म हो चुका है, अब निर्वाचन के बाद बनने वाला संसद ही उस सन्दर्भ में आवश्यक कारवाही कर सकता है । इस विषय में राजपा भी राजी हो चुका है । ऐसी अवस्था में प्रधानमंत्री को नहीं बोलना चाहिए था ।’ एक फरक प्रसंग में प्रचण्ड ने यह भी कहा है कि विराटनगर स्थित भारतीय महावाणिज्य दूतावास कार्यालय को नेपाल से हटाना चाहिए । उन्होंने कहा है– ‘माओवादी का पुराना ही नीति है कि यहां स्थित भारतीय महावाणिज्य दूतावास कार्यालय को हटाना चाहिए, अभी भी हम वही नीति कार्यान्वयन के पक्ष में हैं ।’



About Author

आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Loading...
%d bloggers like this: