अब महाकाली में बनेगा पक्की पूल
काठमांडू, १२ भाद्र ।
भारत और नेपाल के सीमावर्ती क्षेत्र महाकाली नदी में अब चार लेन की पक्की पूल निर्माण होने जा रहा है । प्रधानमन्त्री शेरबहादुर देउवा पूल शिलान्यास करने के लिए भाद्र १५ गते वहां जा रहे हैं । अभी तक सर्वसाधारण शारदा व्यारेज की पूल से ही नेपाल–भारत आवत–जावत करते आ रहे थे । जिसके चलते सूदूरपश्चिम बासी नेपालियों को दिक्कत हो रही थी । बताया जाता है कि यहां पूल बनना नेपाल के लिए ऐतिहासिक हो सकता है ।
कांग्रेस नेता रमेश लेखक ने अपनी फेशबुक में लिखे हैं कि पूल बनने के कञ्चनपुर आर्थिक क्रान्ति की ओर आगे बढ़ेगा । उन्होंने लिखा है– ‘मैं आज हर्षित हो रहा हूं, कई प्रयासों के बावजूद मेरा सपना पूरा हो रहा है ।’ बताया गया है कि कूल ३ अरबों की लागत में पूल निर्माण की जाएगी । उक्त परियोजना की सम्पूर्ण लागत नेपाल सरकार द्वारा की जाएगी । इसीतहर गड्डा चौकी–महाकाली नदी से पार दोधारा चाँदनी में सर्भिस ट्रयाक सहित ६ लेन की पक्की सडक भी निर्माण होगा । जो ७.८ किलोमिटर लम्बा है । कांग्रेस नेता लेखक ने लिखा है कि अब इसको सबसे बड़ा व्यापारिक केन्द्र के रुप में विकास करना चाहिए ।