प्रधानमन्त्री राजीनामा नही देगें, कङ्ग्रेस और एमाले संविधान सभा भंग करना चाहती है: माओवादी-मधेसी
एक ओर जहाँ नेपाली कङ्ग्रेस और एमाले प्रधानमन्त्री भट्टराई के राजीनामा के माँग पर अपनी अडान कायम रखे हुये है वहीँ माओवादी और मधेसी मोर्चा ने संविधान नही बनने तक प्रधानमन्त्री के राजीनामा का कोइ प्रश्न नही उटता है बताया है । यह बात प्रधानमन्त्री कार्यालय सिंहदरबार मे सत्तारुढ माओवादी और मधेसी मोर्चा के बिच हुइ बैठक के बाद मोर्चा के नेता महन्त टाकुर ने बताया। उन्होने कहा नयाँ सविधान बनने तक यही सरकार कायम रहेगी।
उप प्रधानमन्त्री नारायन काजी श्रेष्ठ ने नेपाली कङ्ग्रेस और एमाले पर आरोप लगाया कि ये न तो समस्या समाधान हेतु सहमती करतें हैं और न ही संविधान बनने देना चाहते हैं । उन्होने ने स्पस्ट करते हुये कहा कि नेपाली कङ्ग्रेस और एमाले संविधान सभा भंग करना चाहती है ।