Fri. Mar 29th, 2024

वाम गठबंधन को लगा झट्का, नयां शक्ति गठबंधन से बाहर

काठमांडू, २७ आश्वीन । नयाँशक्ति पार्टी नेपाल वाम–गठबंधन से अलग हुआ है । आज शुक्रबार सम्पन्न नयां शक्ति संघीय सचिवालय बैठक ने यह निर्णय लिया है । गठबंधन से अलग होने के बाद उसने निर्णय किया है कि अब नयाँशक्ति ‘आंख’ चिन्ह लेकर चुनाव में सहभागी होगा । इससे पहले नयाँ शक्ति ने एमाले के सूर्य चिन्ह लेकर चुनाव में सहभागी होने का निर्णय लिया था । नयाँ शक्ति का कहना है कि एमाले और माओवादी केन्द्र वाम गठबंधन की मर्म विपरित चल रही है, इसीलिए गठबंधन से अलग होना पड़ा । बैठके बाद जारी प्रेस विज्ञप्ति में कहा है– ‘गठबंधन में आवद्ध नेकपा एमाले और माओवादी केन्द्र साझा चुनाव चिन्ह लेकर चुनाव में सहभागी होने की सहमती बनी थी, लेकिन वे दल इसके मर्म विपरित चलने के कारण नयाँशक्ति पार्टी नेपाल भी अपने ही चुनावचिन्ह ‘आँख’ लेकर चुनाव में सहभागी हो जाएगी ।’


इसके साथ साथ नयाँ शक्ति ने कुछ क्षेत्र के लिए उम्मीदवार भी घोषणा किया है । घोषित उम्मीदवारों में से पार्टी संयोजक डॉ. बाबुराम भट्टराई –गोरखा–२ से, कृष्णकुमार चौधरी– कैलाली–३ से, दानबहादुर चौधरी –कपिलवस्तु–१ से प्रेम तामाङ रसुवा से और मदन राई खोटाङ से उम्मीदवार बनेंगे ।



About Author

आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Loading...
%d bloggers like this: