Tue. Apr 16th, 2024

फोरम और राजपाबीच भागबण्डा, फोरम को १७ और राजपा को १५ सिट

काठमांडू, १४ कार्तिक । संघीय समाजवादी फोरम नेपाल और राष्ट्रीय जनता पार्टी के बीच दो नम्बर प्रदेश में प्रदेशसभा चुनाव के लिए सिटों में भागबण्डा की गई है । फोरम नेपाल और राजपा पदाधिकारी बैठने चुनावी तालमेल तथा निर्वाचन क्षेत्र (सिट) के बारे में निर्णय किया है । सहमति के अनुसार दो नम्बर प्रदेश में फोरम नेपाल को १७ और राजपा नेपाल को १५ सिट प्राप्त हुआ है । दोनों पार्टी के तरफ से सामूहिक उम्मीदवार होंगे ।
प्रदेशसभा के लिए फोरम नेपाल को ३५ और राजपा को २९ सिट मिलेगा । निर्वाचन क्षेत्र के बारे में भी दाे पाटीर्औ के बीच सहमित बना है । लेकिन उम्मीदवार तय नहीं हुअा है । नेपाली कांग्रेस और फोरम–राजपा के बीच अभी तक सहमति नहीं बनी है, प्रयास जारी है । अगर कांग्रेस के साथ भी फोरम नेपाल और राजपा के बीच चुनावी तालमेल में सहमति बनेगा तो चुनावी सिट संख्या में कुछ परिवर्तन हो सकता है ।

फाेरम नेपाल अाैर राजपा बीच सिटाें की भागबंडा इस तरह  कि गइ है–



About Author

आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Loading...
%d bloggers like this: