कूल १४०५ उम्मीदवारों ने दिया उम्मीदवारी !
काठमांडू, १७ आवश्वीन । मार्गशीर्ष २१ गते के लिए तय प्रतिनिधिसभा और प्रदेशसभा निर्वाचन के लिए कूल १४०५ उम्मीदवारों ने अपनी उम्मीदवारी मनोनयन किया है । उस दिन प्रतिनिधिसभा के लिए १५८ और प्रदेशसभा के लिए २५६ सिटों में प्रतिस्पर्धा हो रही है । निर्वाचन आयोग से प्राप्त सूचना के अनुसार प्रतिनिधिसभा के लिए ५२२ उम्मीदवारों ने उम्मीदवारी दिया है और प्रदेशसभा के लिए ८८३ उम्मीदवारों ने अपना नाम पञ्जीकृत किया है । लेकिन यह प्रारम्भीक तथ्यांक है । आयोग का कहना है कि उम्मीदवारों की संख्या बढ़ सकता है ।
प्रतिनिधिसभा के लिए कूल्य १६५ निर्वाचन क्षेत्र हैं । इसमें से ३७ सिटों के लिए कार्तिक ५ गते के लिए ही मनोनयन दर्ता हो चुकी है । प्रदेशसभा के ७४ सिटों में भी उसी दिन मनोनयन पञ्जीकृत हुआ है ।