सभी प्रदेशों में चुनावी सभा की तैयारी में कांग्रेस
काठमांडू, २१ कार्तिक । नेपाली कांग्रेस ने देश के सभी प्रदेश में चुनावीसभा की तैयार शुरु की है । नेपाली कांग्रेस के नेतृत्व में संविधान जारी, कार्यान्वयन, लोकतन्त्र रक्षा और आर्थिक समृद्धि की नारा देकर चुनावीसभा आयोजन हो रहा है । कांग्रेस ने आरोप लगाया है कि एमाले और माओवादी केन्द्र देश में साम्यवादी शासन व्यवस्था स्थापित करना चाहते हैं । इसी एजेण्डा के साथ चुनाव प्रचार–प्रसार करने का निर्णय भी कांग्रेस ने लिया है । कांग्रेस प्रचार–प्रसार समिति संयोजक बालकृष्ण खाँण ने कहा है कि सभी प्रदेशों में आयोजित चुनावी सभा में पार्टी सभापति तथा प्रधानमन्त्री शेरबहादुर देउवा संबोधन करेंगे ।