बाढ़ और भूस्खलन से प्रभावितों के लिए सरकार लाएँगें विशेष योजना
हिमालिनी डेस्क
काठमांडूू, ७ नोभेम्बर ।
सरकार ने पिछले दिनों देश के अलग–अलग हिस्सों में आई बाढ़ और भूस्खलन से प्रभावितों के लिए विशेष योजना लाने का निर्णय किया है ।
सिंहदरबार स्थित प्रधानमंत्री तथा मंत्रिपरिषद कार्यालय में हुई मंत्रिपरिषद की बैठक के बाद कार्यालय ने ये जानकारी दी है ।
दी गई जानकारी के मुताबिक साल २०७४ में खास तौर पर तराई क्षेत्र में आई बाढ़ से प्रभावित लोगों के लिए विशेष योजना लाने का निर्णय किया गया है । हालाँकि योजना के कार्यक्रमों के बारे में जिक्र नहीं किया गया है ।
अर्थमंत्री ज्ञानेंद्र बहादुर कार्की ने बताया कि जितनी जल्दी हो सके अर्थमंत्रालय कार्यक्रम सार्वजनिक करेगा । इसके अलावा सरकार ने ग्रमीण पहुँच सुधार परियोजना (र्यूरल कनेक्टिविटी इंप्रूवमेंट प्रोजेक्ट) के लिए एशियाई विकास बैंक से सौ मिलियन डॉलर ऋण लेने के लिए वार्ता टोली का गठन किया है ।