नेपाल में ‘अन्तर्राष्ट्रीय भैंस संगोष्ठी’ की तैयारी
चितवन, २१ कर्तिक । नेपाल में ‘अन्तर्राष्ट्रीय भैंस संगोष्ठी’ की तैयारी की गई है । विभिन्न देशों के कृषि वैज्ञानिकों की सहभागिता में यह संगोष्ठी चितवन जिला के सौराहा में कार्तिक २९ गते होने जा रहा है । कृषि तथा वन विज्ञान विश्वविद्यालय मातहत के पशु विज्ञान, पशु चिकित्सा और मत्स्य विज्ञान संकाय ने कार्यक्रम को प्रायोजन किया है । कार्यक्रम सञ्चालन के लिए पशुपंछी विकास मन्त्रालय, पशुसेवा विभाग, नेपाल कृषि अनुसन्धान परिषद् और मिचिगन स्टेट युनिभर्सिटी अमेरिका ने सहयोग किया है ।
कार्यक्रम के लिए तय मुख्य नारा है– ‘खाद्य एवं आर्थिक वृद्धि के लिए भैंस उत्पादन में वृद्धि ।’ आयोजक समिति की तरफ से आयोजित पत्रकार सम्मेलन में दी गई जानकारी के अनुसार कार्यक्रम में नेपाल, भारत, चीन, पाकिस्तान, बंगलादेश, थाइल्यान्ड, फिलिपिन्स, इटाली, अमेरिका, बेलायत और क्यानडा के कृषि वैज्ञानिक सहभागी होंगे । कार्यक्रम में सहभागी वैज्ञानिकों ने भैंस की प्रजनन प्रविधि, स्वास्थ्य, पोषण एवं व्यवस्थापन विधि, अनुवांशिक प्रविधि जैसे विषयों में लगभग ९० कार्यपत्र प्रस्तुत करनेवालें हैं । आयोजक समिति के सदस्य सचिव डॉ. भूमिनन्द देवकोटा के अनुसार सम्मेलन में इन्टरनेशनल ‘बफेलो’ फेडेरेसन के महासचिव एन्तोनी बोरगिज, एसियन बफेलो एसोसिएसन के अध्यक्ष इन्द्रजित सिंह, विभिन्न विश्वविद्यालय के विशिष्ट वैज्ञानिक सहभागी होंगे । देवकोटा ने कहा कि इस तरह का सम्मेलन में नेपाल में पहली बार हो रहा है ।