चुनाव के बाद प्रधानमन्त्री की उम्मीदवार देउवा नहीं, पौडल और मैं हूँः डॉ. शशांक कोइराला
काठमंडू, २३ कार्तिक । नेपाली कांग्रेस के महामन्त्री डॉ. शशांक कोइराला ने कहा है कि चुनाव के बाद नेपाली कांग्रेस सरकार की नेतृत्व करती है, तो प्रधानमन्त्री की उम्मीदवार पार्टी सभापति नहीं, रामचन्द्र पौडेल और वह खूद हैं । उनका कहना है कि अब नेपाली कांग्रेस में प्रधानमन्त्री की विकल्प तलाश करना होगा । बीबीसी नेपाली सेवा में एक अन्तवार्ता देते हुए उन्होंने यह बात कहा है ।
महमन्त्री कोइराला ने अपनी अन्तरवार्ता में कहा है– ‘शेरबहादुरजी पार्टी सभापति हैं । उन को लगता होगा कि अब भी मैं ही प्रधानमन्त्री बन जाऊंगा । लेकिन, अब प्रधानमन्त्री में परिर्वतन आना चाहिए । रामचन्द्र पौडेल हैं, नेतृत्व के लिए मुझमें क्या कमी है ?’ इतिहास में ही नेपाली कांग्रेस की नेतृत्व कमजोर हो रहा है, इस बात को स्वीकार करते हुए उन्होंने कहा– ‘आज एमाले और माओवादी देश में साम्यवाद लाना चाह रहे हैं । कम्युनिष्टों की साइज में लाना चाहिए । इसके लिए प्रजातान्त्रिक शक्ति मजबूत होना जरुरी है ।’
नेता कोइराला को यह भी कहना है कि आगामी चुनाव के बाद धर्मनिरपेक्षता के संबंध में जनमत संग्रह करना चाहिए । राजतन्त्र के संबंध में उन्होंने कहा– ‘राजतन्त्र के संबंध में जनमत संग्रह आवश्यक नहीं है । अब राजतन्त्र को वापस कर होनेवाला कुछ भी नहीं है ।’