कांग्रेस नेतृव्व ही देश को निकास दे सकता है : मंत्री मंसूर
बारा 25 कार्तिक। नेपाल सरकार के श्रम और रोजगार मन्त्री फ़रमूल्लाह मंसूर ने कहा है कि देश को सिर्फ नेपाली कांग्रेस ही निकास दे सकती है। बारा जिल्लाके सदरमुकाम कलैया में आज पाटी प्रबेश के दौरान कहा कि देश मे संबिधान भी कांग्रेस के नेतृव्व में मिला और आने वाले दिनों में निकास के लिए भी कांग्रेस की ही नेतृव्व जरूरी है। इसी तरह नेकपा एमाले पार्टी की पूर्व वडा अध्यक्ष दुर्गा पौडेल ने अपनी पार्टी छोड़कर आज से ही कांग्रेस में शामिल हुई है। और बारा जिल्ला क्षेत्र न.३ से प्रतिनिधि सभा के उमीदवार रहे मन्त्री मंसूर ने आज कलैया में घरदैलो कार्यक्रम भी किया है।