चुनाव से पहले ही एमाले–माओवादी बीच पार्टी एकता
काठमांडू, २६ कार्तिक । नेकपा एमाले और माओवादी केन्द्र के बीच चुनाव से पहले ही पार्टी एकता की तैयारी शुरु हो गई है । आज प्रकाशित राजधानी दैनिक के अनुसार प्रथम चरण के चुनाव से पहले ही (मार्गशीर्ष ९ गते) पार्टी एकता घोषणा के लिए दोनों दल सहमत हुए हैं । चुनाव में गठबंधन कर देश भर उम्मीदवार देनेवाले दो दलों के कार्यकर्ताओं के बीच भावनात्मक एकता मजबूत होते जा रहा है, इसी निष्कर्ष के साथ शीर्ष नेता भी चुनाव से पहले ही पार्टी एकता के लिए तैयार हुए हैं ।
वाम गठबंधन ने पार्टी एकता संबंध में निर्वाचन आयोग से भी विचार–विमर्श किया है । निर्वाचन आयोग ने कहा है कि प्रथम चरण में चुनाव होने जा रहे ३२ जिला के अलवा अन्य स्थान में सभा–समारोह, एकता अथवा गठबंधन करना आचार संहिता के विपरित नहीं होगा । निर्वाचन आयोग से सकारात्मक जबाफ प्राप्त होने के कारण भी दोनों पार्टी एकता के लिए तैयार हुए हैं । दोनों पार्टियों ने बहुदलीय जनवाद को स्वीकार किया है, लेकिन माओवादी द्वारा १० वर्ष तक सञ्चालित युद्ध को ‘जनयुद्ध’ के रुप में व्याख्या करना है या ‘आन्दोलन’ के रुप में ? इस विषय में विचार–विमर्श हो रहा है ।