निर्वाचन आयोग द्वारा मन्त्री देव से स्पष्टीकरण मांग
काठमांडू, २६ कार्तिक । निर्वाचन आयोग ने पर्यटनमन्त्री जितेन्द्र देव सहित अन्य २ से निर्वाचन आचार संहिता उलंघन के संबंध में स्पष्टीकरण मांग किया है । सप्तरी स्थित एक सार्वजनिक विद्यालय में आयोजित नेपाली कांग्रेस के चुनावीसभा में सहभागी होने के कारण निर्वाचन आयोग ने मन्त्री देव को २४ घंटा के भीतर स्पष्टीकरण पेश करने को कहा है । निर्वाचन आयोग ने ठहर किया है कि मन्त्री देव उक्त चुनावी सभा में सहभागी होना आचारसंहिता के विपरित है ।
इसीतरह आयोग ने नेपाली कांग्रेस सप्तरी के जिला सभापति एवं सप्तरी–३ के उम्मीदवार दिनेश कुमार यादव और जनता मा.वि. के प्रधानाध्यापक सूर्य नारायण यादव से भी स्पष्टीकरण मांग किया है ।