कैलाली में बस दुर्घटना, ३ यात्रुओं का निधन, ३२ घायल
कैलाली, २६ कार्तिक । कैलाली में यात्रु बाहक बस दुर्घटना होने के कारण ३ यात्रुओं का निधन हुआ है । मृतक तीनों महिला हैं । पुलिस के अनुसार मृतक भुटनदेवी चन्द का परिचय खुला है, बांकी दो लोगों का परिचय खुलना बांकी है । बैतडी से महेन्द्रनगर आ रहे ना७ख २७२३ नम्बर के यात्रु बस चुरे गांवपालिका–३ में दुर्घटना हुआ था । दुर्घटना में ३२ यात्रु घायल हुए हैं । घायल ३२ में से ५ गम्भीर हैं । घायल लागों में से २ लागों की भारत के हलदानी और बांकी के अत्तरिया में उपचार हो रहा है ।