खाेटांग वाम गठबन्धन अागे
खोटाङ –८दिसम्बर
खोटाङ में प्रतिनिधिसभा तथा प्रदेशसभा में वाम गठबन्धन की अग्रता है । शुरु से वाम गठबन्धन अग्रता लिए हुए है जाे अब तक कायम है ।
मूख्य निर्वाचन अधिकृत के कार्यालय ने सुबह साढे ६ बजे सार्बजानिक किए परिणाम अनुसार प्रतिनिधिसभा में वाम गठबन्धन (एमाले) के बिशाल भट्टराई ६ हजार २ साै ४१ अाैर लोकतन्त्र गठबन्धन की कांग्रेस की सरस्वती बजिमय ४ हजार ३ साै ८१ मत प्राप्त किया है।