डा. राउत की गिरफ्तारी विरूद्ध मधेश भर मौन जुलूस
मनाेज बनैता, सिरहा, २५ मंसिर ।
“अभिव्यक्ति स्वतन्त्रता कायम करो, मानवीय कानून का पालन करो, डा. सीके राउत को रिहा करो, मधेश से अपना शासन वापस करो,…” आदि नारे लिखित प्लेकार्ड सहित अन्तराष्ट्रीय मानव अधिकार दिवश के अवसर पर स्वराजियों द्वारा मधेश के बिभिन्न स्थानों पर मुँह में काला पट्टी बाँधकर मौन जुलूस आयोजन किया गया है । मौन जुलूस में मधेशी जनता नें व्यापक सहभागिता जनाई और दुनियाँ को संदेश दिया कि अभिव्यक्ति स्वतन्त्रता एवं सभा, रैली, सम्मेलन आदि पर राज्य/शासकद्वारा प्रहार होना हर मानव, दल, संगठन पर प्रहार है । पुरे लोकतन्त्र और मानवता पर प्रहार है । अतः राज्यद्वारा मचाये जानेवाले ईस प्रकार की दमन पर एकजूट संघर्ष होनी चाहिए । ऋषिराज कुशवाहा और बालेश्वर यादब के अनुसार प्लेकार्ड मे अभिव्यक्ति स्वतन्त्रता कायम करो ! मधेशी जातिय सफाया तुरन्त बन्द करो !! मधेश पर हो रहे नेपाली शासन को वापस करो !! डा. सीके राउत को जल्द से जल्द रिहा करो !! “नेपाली उपनिवेश अन्त हो, मधेश देश स्वतन्त्र हो !” आदि लिखकर प्रदर्शन किया गया था ।