घुससहित अख्तियारके नियन्त्रणमे मालपोतके सुब्बा
काठमाण्डु, मंसिर २८ –
घुससहित मालपोत के एक सुब्बाकोे अख्तियार के टोली ने नियन्त्रण मे लिया है । मालपोत के रजिष्ट्रेसन फाँट मे कार्यरत सुब्बा देवराज काफ्ले को कार्यालय में घुस रकम ले रहे अवस्था मे अख्तियार की टोली ने नियन्त्रण में लिया है । मालपोत कार्यालय भक्तपुर के नायव सुब्बा काफ्ले को एक लाख घुस रकम लेने के दौरान उनको अख्तियारके टोली ने नियन्त्रण मे लिया था । सूर्यविनायक नंखेल स्थित जग्गा के डोर पास करने के दौरान सेवाग्राही को प्रचलित कानुुन अनुसार १५ हजार रुपये दस्तुर देने के लिए बोलते ही एक लाख रुपये घुस मांगने के सूचना के आधार पे उनको अख्तियार ने नियन्त्रण मे लिया था । काफ्ले के उपर थप अनुसन्धान हो रहा है अख्तियार ने जानकारी दी ।