सशस्त्र सीमा बल ने मनाया अपना 54 वा स्थापना दिवस
माला मिश्रा, बिराटनगर | नेपाल के बिराटनगर से सटे एसएसबी बल के 54 वे स्थापना दिवसके अवसर पर 56 वी वाहिनी बथनाहा के प्रांगड में भव्य आयोजन किया गया । इस अवसर पर वाहिनी के कमांडेंट मुकेश त्यागी वाहिनी के संदीक्षा परिवार की अध्यक्षा सुषमा त्यागी के साथ उपस्थित रहे । एरिया आर्गेनाइजर के के मित्रा भी इस कार्यक्रम में उपस्थित रहे । अन्य संघठनो के अधिकारी भी इस मौके पर उपस्थित रहे ।
इस मौके पर अनेको गेम आयोजित किये गए जिसमे वाहिनी के बलकर्मी और वाहिनी के संदीक्षा परिवार ( एस. एस. बी फैमिली) ने आयोजित कार्यक्रमों में बढ़ चढ़ कर भाग लिया तथा विजेता घोषित किये गए । आयोजित कार्यक्रमो का विवरण इसप्रकार है –
1. सैक रेस
2. स्लो साइकिल रेस
3. 100 मीटर रेस जवानो का
4. 50. मीटर रेस बच्चों का
5. मार्बल स्पून रेस बच्चों का
6. सुई धागा रेस
7. मटका फोड़ गेम
8. म्यूजिकल चेयर रेस
9. और अंत में टग ऑफ़ वायर (रस्सा कस्सी गेम) इत्यादि गमो का आयोजन किया गया । आखिर में प्रतियोगिता में जीते प्रतिभागियों को उपस्थित अतिथिगण के द्वारा इनाम देकर उनका मान वर्धन किया गया ।
कार्यक्रम के अंत में कमांडेंट महोदय सभी को संबोधित किये तथा उन्होंने बताया की 1963 में सीमा सुरक्षा बंधुत्व के नाम से एसएसबी का गठन किया गया तथा 15 जनवरी 2001 को इसके जिम्मेदारी को बढ़ाते हुए 1751 किलोमीटर लंबी भारत नेपाल अंतराष्ट्रीय सीमा पर तैनात किया गया तथा इसके तुरंत बाद दिसंबर 2003 में इस बल की जिम्मेदार को और बढ़ाते हुए 699 किलोमीटर भारत भूटान के अंतराष्ट्रीय सीमा पर तैनात किया गया । बल के वह क्षण बहुत ही महत्वपूर्ण था जब 27 मार्च 2004 को बल को भारत के राष्ट्रपति (उस समय) श्रीमती प्रतिभा देवी सिंह पाटिल द्वार बल को प्रेसिडेंट कलर से सम्मानित किया गया तथा दिनांक 20 दिसम्बर 2