क्रिसमस धूमधाम के साथ मनाया गया
माला मिश्रा ,बिराटनगर। नेपाल सीमा से सटे जोगबनी के जेनिथ पब्लिक स्कूल में हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी क्रिसमस बड़े ही धूमधाम के साथ मना कर आने वाले नए साल का आगाज किया , इस मौके पर बच्चो के द्वारा फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया । जिसमें स्कूल के बच्चो ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया , कोई बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का थीम पर तो कोई ममी तो कोई महाराष्ट्रियन , साउथ इंडियन , बंगाली , आसामी तो कोई पंजाबी , कोई डॉक्टर कोई रजिया सुल्ताना, एक बच्ची ने तो अपने आप को अंगूर ही बना लिया ।बच्चों की प्रतिभा को देख कर सभी स्तब्ध रह गए । इस प्रतियोगिता में प्रथम स्थान क्रमशः अनुष्का अरोड़ा , श्री केसरी , मयंक राज , द्वितीय क्रमश पलक देव , आयुष गोयल , नम्रता खन्ना , तथा तृतीय में क्रमश अनम फातमा , भूमि , कोमल गुप्ता , हिमानी शर्मा , रुद्र सोनी , जुफ़िज़ा , रितुल सोनी , पलक , पीहू , आदि को मिला , सभी को स्कूल चेयरमेन खुर्शीद खान ने मोमेंटो प्रदान किया ।
प्रिंसिपल कविता खान ने बच्चों संबोधित करते हुए प्रभु यीशु के जीवन पर प्रकाश डाला , और अपने बच्चों को हर तरह के प्रतियोगिता के लिए तैयार रहने को कहा । इस कार्यक्रम को सफल बनाने में राजू झा , आशीष रंजन , आशीष झा , सुनीता सिंह , उज्ज्वल तरफदार , चुन्ना , सूरज मुख्य रूप से सक्रिय थे । इस मौके पर आयोजित कार्यक्रम में बड़ी संख्या में जोगबनी ,बिराटनगर के अविभावकगण मौजूद थे ।