Fri. Mar 29th, 2024

नेपाल के राणाशाही शासन के खिलाफ लड़ाई में शाहिद हुए डॉ कुलपति झा की 67वीं शहादत दिवस



माला मिश्रा, विराटनगर । भारत नेपाल सीमा के जोगबनी अवस्थित यंग मेन्स क्लब प्रांगण में अमर शहीद डॉ कुलदीप झा का 67वीं शहादत दिवस मनायी गयी ।नेपाल के क्रूर राणाशाही के खिलाफ छोड़े गए जंग में कटिहार जिले के कुर्सेला निवासी कुलदीप झा सुनसरी जिला के कुशहा घाट पर उन्हें गोली मारा गया था जिसमे वह शहीद हो गए थे ।नेपाल भारत के आंदोलनकारियों ने उन्हें जोगबनी स्थित भारत नेपाल सीमा के नोमेन्स  लैंड एरिया में दाह संस्कार किया था तब से हर वर्ष यह शहादत दिवस मनाया जाता आ रहा है ।यंग मेंस क्लब की संयोजिका व पूर्व विधायक देवंती देवी ने अतिथियों का स्वागत व धन्यवाद ज्ञापन किया ।इस मौके पर पहुंचे अतिथियों ने अमर शहीद स्वर्गीय झा की प्रतिमा पर पहुंच बारी बारी  पुष्पांजलि अर्पित कर नमन किया ।इस मौके पर एसएसबी 56वीं बटालियन के उप सेनानायक मुनेश कुमार ,नेपाल सीमा थाना प्रभारी दीपक कुमार यादव, , पूर्व नप उपाध्यक्ष नरेश प्रसाद ,  भाजपा जिला अध्यक्ष संतोष सुराना, भाजपा का पूर्व जिला अध्यक्ष आलोक भगत भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के जिलाध्यक्ष भानु प्रकाश राय,  भाजपा मंडल जिलाध्यक्ष राजनन्दन यादव,पवन सिंह , नप अध्यक्ष प्रतिनिधि व पार्षद राजू राय, नरेश सिन्हा, गंगाधर झा,आशा झा,शिवाकांत ठाकुर, राजू मण्डल,भिखारी यादव, राजेश साह,वीरेंद्र सिंह, रमेश राय,मोहम्मद गफ्फार,सवीर अली ,रितेश वर्मा सहित अन्य लोग पहुंच श्रद्धासुमन अर्पित किया  । इस मौके पर मौजूद वक्ताओं ने नेपाल सरकार से राणा शासन के खिलाफ लड़ाई में वीरगति प्राप्त  नेपाली  शाहिद घोषणा की मांग की ।



About Author

यह भी पढें   रामायण धारावाहिक के राम अरुण गोविल बने भाजपा प्रत्याशी
आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Loading...
%d bloggers like this: