कवि निर्मलकुमार रिमाल की दाे काव्य संग्रहाें का विमाेचन
अन्तरराष्ट्रीय नेपाली साहित्य समाज द्वारा अायाेजित कार्यक्रम में अाज वरिष्ठ कवि साहित्यकार निर्मल कुमार निर्झर की दाे काव्य संग्रह का विमाेचन किया गया । कार्यक्रम के प्रमुख अतिथि प्रज्ञा प्रतिष्ठान के उपकुलपति विष्णु विभू जी की गरिमामय उपस्थिति में कवि रिमाल की नेपाली काव्य संग्रह अात्म चिन्तन अाैर हिन्दी काव्य संग्रह निर्मल निर्झर का विमाेचन हुअा । काव्य संग्रह अात्मचिन्तन पर प्रज्ञा प्रतिष्ठान काव्य विभाग के प्राज्ञ ने अपने उद्गार व्यक्त किए एवं हिन्दी काव्य संग्रह निर्मल निर्झर पर हिमालिनी की संपादक एवं केन्द्रीय हिन्दी विभाग की पूर्व विभागाध्यक्ष डा श्वेता दीप्ति ने अपने विचाराें काे रखा । कार्यक्रम की अध्यक्षता अनेसास के अध्यक्ष श्री राधेश्याम लेकाली जी ने किया अाैर मंच का सफल संचालन श्री भरत विक्रम ढकाल जी द्वारा सम्पन्न हुअा । स्वागत मंतव्य रेणुका थापा जी ने दिया वहीं रिमाल जी के व्यक्तित्व पर अपनी कविता के माध्यम से द्वारिका जी ने प्रकाश डाला ।