बाह्य शक्ति मुझे राेकने में लगी है : अाेली
नेकपा एमाले के अध्यक्ष केपी शर्मा ओली ने अाराेप लगाया है कि उन्हें देश विदेश की शक्ति प्रधानमंत्री बनने से राेक रहे हैं । यह खबर अाज के नागरिक में है । उन्हाेंने कहा कि उन्हें सरकार बनाने से राेका जा रहा है पर काेई शक्ति काम नहीं अाएगी । हमारी सरकर बन कर रहेगी चाहे कुछ भी हाे जाए ।
उन्हाेंने अाराेप लगाया है कि भारतीय नाकाबन्दी विरुद्ध हाेने के कारण तथा देश में आर्थिक समृद्धि अाैर विकास का एजेण्डा लेकर सरकार में जाने की बात पर कानून का सहारा लेकर मुझे राेका जा रहा है ।