सैनिक प्रवक्ता में सहायकरथी भण्डारी
काठमांडू, ३० दिसम्बर । नेपाली सेना ने सहायकरथी गोकुल भण्डारी को सैनिक प्रवक्ता की जिम्मेदारी दी है । भण्डारी धनकुटा हिले स्थित दो नम्बर बाहिनी के प्रमुख भी हैं । नेपाली सेना द्वारा प्राप्त जानकारी के अनुसार भण्डारी कुछ ही दिनमें अपने जिम्मेदारी सम्हाल रहे हैं । स्मरणी है, सैनिक प्रवक्ता सहायकरथी नैनराज दाहाल संयुक्त राष्ट्रसंघीय शान्ति मिसन अन्तर्गत दक्षिण सुडान जा रहे हैं, वह पश्चिम क्षेत्र के कमाण्डार के रुप में वहां जा रहे हैं । दाहाल सुडान जाने के कारण सेना ने नयां प्रवक्ता के रुप में भण्डारी को चयन किया है ।