अश्लील भीडियो बनाकर ‘ब्ल्याकमेल’ करनेवाले दो युवा गिरफ्तार
झापा, ३० दिसम्बर । महिला के साथ अश्लील क्रियाकलाप कर उस का भीडियो बनानेवाले और ‘ब्याल्कमेल’ करनेवाले दो युवकों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है । भीडियो निर्माण कर उसको सामाजिक संजाल तथा युट्युब में डाल देने की धमकी देकर व्ल्याकमेल करनेवाले झापा अर्जुनधारा नगरपालिका–९ सालवाडी निवासी १७ वर्षीय विजयकुमार मगर और सोही स्थान निवासी १७ वर्षीय दूसरे युवा नवीन डाँगी को पुलिस ने गिरफ्तार कर शनिबार सार्वजनिक किया है । पत्रकार सम्मेलन कर पुलिस ने दी जानकारी के अनुसार मगर और डाँगी के साथ घटना में संलग्न एक और युवा फरार है, उनकी खोजी हो रही है । गिरफ्तार युवाओं के ऊपर जबरजस्ती करणी उद्योग और चोरी के आरोप में मुद्दा पंजीकृत किया गया है ।
पुलिस के अनुसार अर्जुनधारा–११ स्थित गिरीबन्धु चिया बगान में गत बिहीबार दिन में तीन युवाओं ने इलाम जिला निवासी ३५ वर्षीय एक महिला के साथ अश्लील हर्कत कर भीडियो बनवाया है । घटना विवरण अनुसार महिला बुधबार घुमने के लिए उक्त बगान में पहुँची थी । उसके अगले दिन (बिहिबार) महिला अपन जान–पहचानवाले एक भाइ के साथ मोटरसाकिल में बिर्तामोड गई थी । बिर्तामोड से लौटते वक्त अभियुक्त तीन युवाओं ने खुकुरी देखाकर मोटरसाइकिल रोका लिया । उसके बाद उन लोगों ने महिला और उनके भाई के ऊपर आक्रमण किया और अश्लील हर्कत भी किया । उस वक्त उन लोगों ने भीडियो और फोटो भी बनाया था । और बाद में भीडियो और फोटो देखाकर धमकाया कि एक लाख रुपया न मिले तो भीडियो और फोटो सामाजिक संजाल में अपलोड किया जाएगा । महिला के साथ रहे युवा ने कहा कि एक लाख नहीं १० हजार तक दिया जा सकता है, लेकिन वह भी बैंक से निकालना पड़ेगा । अभियुक्त युवा १० हजार लेने के लिए तैषर हो गए । उसके बादा महिला को चाय के बगान में छोड़ कर एक अभियुक्त युवा, पीडित युवा को मोटरसाइकिल में लेकर बैंक से रकम निकालने के लिए बिर्तामोड चले गए । जब अभियुक्त और पीडित युवा बिर्तामोड पहुँचे तो पीडित युवा ने पुलिस के पास जाकर घटना बता दिया । उसके बाद परिचालित पुलिस ने महिला को उद्धार किया है और दो लोगों को घटनास्थल से ही गिरफ्तार किया है ।