प्रिमियर ईन्स्योरेन्स का एफपिओ बिक्री आज से खुला
काठमान्डू ३१ दिसम्बर
प्रिमियर ईन्स्योरेन्स का एफपिओ बिक्री आज से खाेल दिया गया है।
कम्पनी ने प्रतिकित्ता एक साै रुपैया अंकित मूल्य में ६९९ प्रिमियम बढाकर ७९९ रुपैयाँ के दर से ६ लाख ५९ हजार ५६५ कित्ता बिक्री में लेकर अाया है । एफपिओ में पुस १९ गते तक आवेदन दिया जा सकेगा।
न्यूनतम दश किता अर्थात ७ हजार ९९० रुपैया के आवेदन दे पाने की जानकारी बिक्री प्रवन्धक एनएमबि क्यापिटल ने दी है । कम्पनी के अनुसार उच्चतम ३ हजार २९० किता के लिए अावेदन दिया जा सकता है ।
अपने खाता का बैंक तथा वित्तीय संस्था में आश्वा प्रणाली से आवेदन दे सकते हैं । एफपीओ निष्काशन पश्चात कम्पनी की चुक्ता पूँजी ५१ करोड ४४ लाख ६० हजार रुपैया हाे गया है। एफपिओ बिक्री के बाद कम्पनी में संस्थापक का ५१ अाैर साधारणतर्फ का ४९ प्रतिशत स्वामित्व रहेगा।