प्रधानमंत्री या पार्टी अधयक्ष नहीं मिलने पर एकता असम्भव : देवेन्द्र पौडेल
नेकपा माओवादी केन्द्र के नेता देवेन्द्र पौडेल ने कहा है कि अपने पार्टी के अध्यक्ष पुष्पकमल दाहाल ‘प्रचण्ड’ काे प्रधानमन्त्री वा पार्टी अध्यक्ष में से एक पद नहीं दिए जाने की स्थिति में एमाले के साथ काेई एकता नहीं हाे सकती है ।
नेता पौडेल ने कहा है कि एमाले अगर यह चाहता है कि सब अधिकार उसका ही हाेगा ताे एेसी स्लेथिति में एकता का काेई मतलब हीं रह जाता है । जनादेश काे एमाले काे स्वीकार करना हाेगा, राष्ट्रपति, प्रधानमन्त्री, सभामुख, अाैर पार्टी अध्यक्ष संसदीय दल के नेतासहित सभी पद एक ही पार्टी का देना है ताे इसका क्या महत्व हाेगा ? इसका मतलब विलय हाेना है, पर माओवादी अाैर एमाले का सांगठनिक धरातल एक ही है, एकता करने के लिए एमाले अध्यक्ष केपी शर्मा ओली काे सरकार अाैर पार्टी में से एक ही जिम्मेदारी लेना हाेगा, दूसरी जिम्मेदारी प्रचण्ड लेंगे ।