Wed. Mar 19th, 2025

आज प्रदेश प्रमुख और अस्थायी मुकाम चयन की तैयारी

काठमांडू, १६ जनवरी । सरकार आज प्रदेश प्रमुख और प्रदेश के लिए अस्थायी मुकाम चयन करने तैयारी में है । इसके लिए ४ बजे मन्त्रिपरिरषद् बैठक होने जा रहा है । कानुन मन्त्री यज्ञबहादुर थापा ने इस बात को स्वीकार करते हुए कहा है कि सरकार आज ही प्रदेशसभा के लिए अस्थायी मुकाम और प्रदेश प्रमुख चयन की तैयारी में है ।
कानुनी मन्त्री थापा ने कहा है कि प्रदेश के लिए स्थायी मुकाम प्रदेशसभा ही तय करेगा । लेकिन अभी अस्थायी रुप में मुकाम चयन करने की तैयारी हो रहा है । मन्त्री थापा के अनुसार उच्च अदालत जहां है, वहीं अस्थायी मुकाम भी रखा जाएगा । इसके लिए प्रधानमन्त्री शेरबहादुर देउवा ने विभिन्न राजनीतिक दलों के साथ अनौपचारिक विचार–विमर्श भी किया है । प्रधानमन्त्री चाहते हैं कि अन्य राजनीतिक दलों के सहमति में ही प्रदेश प्रमुख और अस्थायी मुकम चयन किया जा सके । लेकिन ऐसा नहीं हो रहा है । समाचार स्रोतका कहना है कि राजनीतिक संलग्नता से बाहर रहे पूर्वन्यायाधीश, पूर्वप्रशासक और प्रतिष्ठित व्यक्ति को प्रदेश प्रमुख चयन करने की तैयारी में हैं प्रधानमन्त्री देउवा ।

About Author

आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com