Mon. Mar 24th, 2025

धनकुटा : कफ्र्यू को लेकर आंदोलनकारी और प्रशासन के बीच हुई वार्ता निष्कर्ष विहीन

हिमालिनी डेस्क
काठमांडू, १९ जनवरी ।
धनकुटा में जारी कफ्र्यू को लेकर आंदोलनकारी और प्रशासन के बीच हुई वार्ता निष्कर्ष विहीन रही । बैठक में आंदोलनकारी और प्रशासन पक्ष अपनी अपनी अड़ानों पर अड़े रहने के बाद बैठक बिना निष्कर्ष के ही समाप्त हो गई थी ।
आंदोलन वापस लेने पर कफ्र्यू खोलने की शर्त प्रशासन द्वारा रखने के कारण वार्ता निष्कर्ष विहीन होने की बात आंदोलन परिचालन समिति के संयोजक सुंदरबाबु श्रेष्ठ ने बताई । वहीं प्रमुख जिला अधिकारी प्रेम प्रकाश उप्रेती के मुताबिक कफ्र्यू में थोड़ी ढील देकर यातायात और बाजार को संचालित किया जाएगा ।

About Author

आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *