एमाओवादी केन्द्र के अध्यक्ष प्रचण्ड और भारती विदेश मन्त्री सुष्मा स्वराज के भेटवार्ता
काठमांडू, २ फरवरी । नेकपा माओवादी केन्द्र के अध्यक्ष पुष्पकमल दाहाल प्रचण्ड और भारतीय विदेशमन्त्री सुष्मा स्वराज के बीच शुक्रबार भेटवार्ता सम्पन्न हुई है । भेटवार्ता के क्रम में समसामयिक राजनीति और भावी सरकार निर्माण के संबन्ध में विचार–विमर्श हुआ है । भेटवार्ता के संबंध में जानकारी देते हुए एमाओवादी केन्द्र के अध्यक्ष प्रचण्ड ने कहा है– ‘चुनाव के बाद विकसित राजनीतिक घटना क्रम और भावी सरकार निर्माण के संबंध में विचार–विमर्श हुआ है । सु्ष्मा जी ने आगामी दिन कैसे आगे बढ़ सकता है, इसीके बारे में जिज्ञासा व्यक्त की थी ।’

अध्यक्ष प्रचण्ड के अनुसार विदेशमन्त्री स्वराज ने भावी सरकार के लिए बधाई तथा शुभकामना भी दी है । उन्होंने कहा– ‘मैंने सुष्मा जी को कहा कि नेपाल में राजनीतिक स्थिरता और विकास आवश्यक है । उन्होंने भी कहा कि इसमें भारत की पूर्ण समर्थ रहेगा ।’