Sun. Mar 23rd, 2025

त्रिलोचन भट्ट प्रदेश नं. ७ के लिए मुख्यमन्त्री निश्चित

काठमांडू, ४ फरवरी । माओवादी के नेता तथा प्रदेशसभा सदस्य त्रिलोचन भट्ट प्रदेश नं. ७ के लिए मुख्यमन्त्री के रुप में निश्चित हो गए है । आइतबार सम्पन्न माओवादी केन्द्र प्रदेश नं. ७ की बैठक ने निर्णय किया है कि भट्ट को ही संसदीय दल के नेता बनाया जाएगा । स्मरणीय है, संसदीय व्यवस्था में जो संसदीय दल के नेता होते हैं, सरकार में वही नेतृत्व करेंगे । इसीलिए भट्ट प्रदेश नं. ७ के लिए मुुख्यमन्त्री लगभग निश्चित हो गए हैं ।


भट्ट बाम गठबंधन की ओर से साझा उम्मीदवार होने के कारण निश्चित है कि वह प्रदेश नं. ७ के लिए भावी मुख्यमन्त्री हैं । बैठक में १२ सांसदों ने भट्ट को संसदीय दल के नेता के रुप में प्रस्तुत किया है ।

About Author

आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *