प्रदेश नं. २ में फोरम के साथ मिलकर सरकार बनाएंगेः महतो
जनकपुर, ४ फरवरी । राष्ट्रीय जनता पार्टी (राजपा) के नेता राजेन्द्र महतो ने कहा है कि प्रदेश नं. २ में राजपा और संघीय समाजवादी फोरम नेपाल की संयुक्त सरकार बनने जा रहा है । आइतबार जनकपुर में सम्पन्न प्रदेशसभा बैठक से पूर्व पत्रकारों से बातचीत करते हुए नेता महतो ने कहा– ‘प्रदेशसभा बैठक के बाद सरकार निर्माण के बारे में औपचारिक बहस शुरु होने जाएगा ।’
नेता महतो के अनुसार भावी सरकार निर्माण के बारे में राजपा और फोरम नेपाल के बीच कई बार अनौपचारिक बहस हो चुका है, अब इसको औपचारिक रुप देकर निर्णय किया जाएगा ।