जानिए राष्ट्रिय सभा निर्वाचन में मतदान करनें की तरिका
हिमालिनी डेस्क
काठमांडू, ५ फरबरी ।
निर्वाचन आयोग ने इसी माघ के २४ गते को होने जा रहे राष्ट्रीय सभा चुनाव में निर्वाचक मंडल की अंतिम मतदाता नामावली में नाम समाविष्ट मतदाओं के लिए स्वयं निर्वाचित होने के प्रमाण पत्र या अन्य प्रमाणपत्र के आधार पर मतदान कर पाने की व्यवस्था की है ।

उन प्रमाणपत्रों में स्थानीय तह और प्रदेश सभा चुनाव में निर्वाचित होने के प्रमाणपत्र के अलावा स्थानीय तह चुनाव या प्रतिनिधि सभा और प्रदेश सभा चुनाव के लिए आयोग से जारी मतदाता परिचयपत्र या नेपाली नागरिकता का प्रमाण पत्र शामिल है ।
आज प्रमुख निर्वाचन आयुक्त डॉ. अयोधी प्रसाद यादव की अध्यक्षता में हुई बैठक ने ये व्यवस्था की । माघ २४ गते को होने जा रहे राष्ट्रीय सभा चुनाव के मद्देनजर आज रात १२ बजे के बाद से चुनाव की मौन अवधि शुरू होने की जानकारी भी आयोग ने दी है ।