भूकंप पीडितों घर और सार्वजनिक संरचनाओं को यथाशिघ्र निर्माण के लिए प्राधिकरण को प्रधानमंत्री का निर्देश
हिमालिनी डेस्क
काठमांडू, १० फरबरी ।
प्रधानमंत्री शेर बहादुर देउवा ने भूकंप पीडितों घर और सार्वजनिक संरचनाओं के पुनर्निर्माण को उच्च प्राथमिकता देते हुए सक्रियता बढ़ाने का राष्ट्रीय पुनर्निर्माण प्राधिकरण को निर्देश दिया है ।

प्रधानमंत्री निवास बालुवाटार में हुई प्राधिकरण निर्देशक समिति की ११वीं बैठक को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री देउवा ने ऐसा निर्देश दिया ।