Wed. Mar 19th, 2025

एसओएस युवालय तथा युवा क्लबद्वारा शैक्षिक सामाग्री बितरण किया

पवन जायसवाल, नेपालगञ्ज/(बाँके) फागुन ७ गते ।
एसओएस युवालय नेपालगञ्ज तथा इस संस्था में आवद्व युवा क्लब की संयुतm सहयोग में बाँके जिला की राप्ती सोनारी गावँपालिका–५ लालपुर स्थित अमरदीप ज्योति आधारभूत बिद्यायल में अध्ययनरत बिद्यार्थियों को सहयोग किया गया है । आर्थिक तथा सामाजिक रुप से विपन्न तथा जेहेन्दार और बाढ पिडित मिला कर कूल १ सौ १० विद्यार्थियों को उल्लेखित संस्था ने शैक्षिक सामाग्री बितरण कर किया गया । एसओएस युवालय नेपालगञ्ज के नायब निर्देशक तुलाराम विश्वास के अनुसार कार्यक्रम में प्रत्येक विद्यार्थियों को दो सर्ट तथा पाईन्ट उपलब्ध कराया गया ।


अमरदीप ज्योति अधारभूत बिद्याालयद्वारा कार्यक्रम आयोजित था । कार्यक्रम राप्ती सोनारी गांवापलिका वार्ड नं. ५ के अध्यक्ष रामलखन थारु कीे प्रमुख अतिथ्यता में हुई थी । इसके साथ साथ एसओएस युवालय नेपालगञ्ज के नायब निर्देशक तुलाराम बिश्वास विशिष्ट अतिथ्यि, विद्याालय व्यवस्थापन समिति के अध्यक्ष दिपेन्द्र कुमार पाण्डेय कार्यक्रम के सभापतिके रुप में थे ।
कार्यक्रम में एसओएस युवालय नेपालगञ्ज की सहायक निर्देशक मीना तुलाधर, काउन्सलर लक्ष्मण बहादुर कार्की, लक्ष्मण खनाल, एसओएस युवा क्लब के अध्यक्ष धर्म जैसी, सुशीला नेपाली, उपाध्यक्ष सपना सिजापति, प्रज्वल सिंह सदस्यों में किरण गाहामगर, दिपा बिष्ट, टिका खत्री, बिकास नेपाली, बिकास खडका, खडग मगर, टोपेन्द्र सिंह, रोशन खतिवडा, भवानी केसी, बिद्यालय के पूर्व प्रधानाध्यापक, बुद्धिजिवि, शिक्षकवर्ग और विद्यालय के विद्यार्थियों की उपस्थिति रही थी ।
इस बिद्यालय में एसओएस बालग्राम नेपाल तथा मध्य पश्चिम क्षेत्रीय अस्पताल की संयुक्त आयोजन में माघ २ गते बृहत स्वास्थ्य शिविर की आयोजन भी किया गया था, जिस में ७ सौ ९० लोगों ने स्वास्थ्य की जाँच कराया था ।

About Author

आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com