Sun. Mar 23rd, 2025

राष्ट्रपति चुनाव फाल्गुन २९ गते

काठमांडू, २२ फरवरी । निर्वाचन आयोग ने आगामी फाल्गुन २९ गते राष्ट्रपति चुनाव करने का निर्णय लिया है । बिहीबार सम्पन्न आयोग पदाधिकारी बैठक ने निर्वाचन कार्यातालिका भी सार्वजनिक किया है । निर्वाचन कार्यतालिका अनुसार फाल्गुन २१ गते मतदान नामावली प्रकाशित किया जाएगा । और २३ गते उम्मेदवारों को उम्मीदवारी मनोनयन करना होगा ।
राष्ट्रपति चुनाव में प्रतिनिधिसभा, राष्ट्रीयसभा और प्रदेशसभा के सदस्य मतदाता होते हैं । २३ गते सुबह १० बजे से शाम ६ बजे तक उम्मीदवारी मनोनयन का समय तय हो गया है । दावी विरोध, उम्मीदवारी वापस लगायत प्रक्रिया पूरा कर २४ गते अंतिम नामावली प्रकाशित किया जाएगा । कार्यतालिका अनुसार २९ गते सुबह १० बजे से ३ बजे तक मतदान किया जाएगा ।

About Author

आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *