Fri. Mar 29th, 2024

प्रदेश नं. ६ ‘कर्णाली’ नामाकरण

सुर्खेत, २४ फरवरी । प्रदेश नं. ६ ‘कर्णाली’ नामाकरण हो गया है । शनिबार सम्पन्न प्रदेशसभा की चौथी बैठक ने यह नाम तय किया है । बैठक ने स्थायी राजधानी ‘सुर्खेत’ को ही तय किया है । इससे पहले सरकार ने सुर्खेत को अस्थायी राजधानी घोषित किया था । संविधान के अनुसार प्रदेश का नामकरण और प्रदेश राजधानी तय करने का अधिकार प्रदेशसभा को ही है । इसी अधिकार को प्रयोग करते हुए प्रदेश नं. ६ ने अपनी नामकरण और राजधानी को तय किया है ।
प्रदेश नं. ६ में कूल ४० सांसद हैं । उसमें से १ सांसद् ने इस्तिफा दिया है । १ सांसद् सभासद होने के कारण उन्होंने मत नहीं दिया । मतदान में सहभागी ३८ सांसदों में से ‘कर्णाली’ नाम के पक्ष में ३७ सांसदों ने मत दिया है । इसीतरह स्थायी राजधानी सुर्खेत के लिए भी बहुमत सांसदों ने मत दिया है । लेकिन १ सांसद् ने इसके विपक्ष में मत दिया है । प्रदेशसभा शुरु होने से ही स्थायी राजधानी के लिए सुर्खेत और जुम्ला बहस में आ रहा था । लेकिन अंत में पूर्व सरकार द्वारा प्रस्तावित सुर्खेत को ही प्रदेशसभा ने भी अनुमोदन किया है । संसद बैठक में एमाले संसदीय दल के नेता यमलाल कँडेल ने प्रदेश राजधानी ‘कर्णाली’ रखने के लिए प्रस्ताव किए थे । और नेपाली कांग्रेस के नेता जीवन बहादुर शाही ने सुर्खेत को प्रदेश राजधानी बनाने के लिए प्रस्ताव किए थे ।



About Author

आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Loading...
%d bloggers like this: