Wed. Mar 19th, 2025

डा. युवराज खतिवडा अर्थमन्त्री !

काठमांडू, २६ जनवरी । पूर्व गभर्नर तथा राष्ट्रीय योजना आयोग के उपाध्यक्ष डा. युवराज खतिवडा अर्थमन्त्री बन रहे हैं । कोई आश्चर्य चकित घटना न हुई तो आज ही डा. खतिवडा अर्थमन्त्री के रुप में शपथ ग्रहण कर रहे हैं । समाचार स्रोत के अनुसार एमाले डा. खतिवडा को अर्थ मन्त्री बनाने के लिए तैयार है । डा. खतिवडा राष्ट्रीयसभा सदस्य के रुप में सिफारिश में पड़े हैं, लेकिन राष्ट्रीयसभा सदस्य के रुप में डा. खतिवडा का शपथ नहीं हुआ है । सर्वोच्च अदालत ने शपथ ग्रहण के लिए रोक लगा दिया है । संघीय संसद के सदस्य न होते हुए भी संविधान अनुसार डा. खतिवडा को मन्त्री बनने से नहीं रोका जा सकता । लेकिन ६ महिना के अन्दर उनको संघीय संसद की सदस्यता लेनी पड़ती है । समाचार स्रोत के अनुसार नेकपा एमाले से पार्टी महासचिव ईश्वर पोखरेल भी मन्त्री बन रहे हैं । लेकिन पोखरेल का मन्त्रालय तय नहीं हुआ है ।

About Author

आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com