Fri. Apr 25th, 2025

देखिए ५ महिला पत्रकार, जो सगरमाथा आरोहण कर रही है

काठमांडू, ४ मार्च । नेपाली संचार माध्यम में कार्यरत ५ महिला पत्रकार सगरमाथा आरोहण में जा रहे हैं । आरोेहण के लिए आवश्यक सहयोग मांगते हुए उन लोगों ने आइतबार नेकपा माओवादी केन्द्र के अध्यक्ष पुष्पकमल दाहाल प्रचण्ड से विचार–विमर्श किया है । प्रचण्ड निवास खुमलटार पहुँच कर उन लोगों ने कहा है उनके द्वारा शुरु अभियान सगरमाथा आरोहण के इतिहास में ही नयां कीर्तिमान होने जा रहा है । इसके लिए सरकारी की ओर से आवश्यक सहयोग के लिए उन लोगों ने अनुरोध किया है ।

यह भी पढें   ‘भ्रामक और कपोल कल्पित’ बातें हैं – डॉ. अन्जान शाक्य


‘प्रथम महिला पत्रकार सगरमाथा आरोहण २०१८’ अन्तर्गत रोशा बस्नेत (राष्ट्रीय समाचार समिति), प्रियालक्ष्मी कार्की (न्जूज २४ टेलिभिजन), कल्पना महर्जन (मेघा टेलिभिजन), रोजिता बुद्धाचार्य (नेपाल टेलिभिजन तथा वीपी कोइराला मेमोरिय प्लानेटेरियम अब्जरभेटरी और शिक्षण संग्राहालय विकास समिति) और देउराली चाम्लिङ (स्वत्रतन्त्र पत्रकार) सगरमाथा आरोहण में जा रहे हैं । उन लोगों का कहना है कि सरकार की ओर से रोयल्टी छूट लगायत सहयोग की अपेक्षा है ।
आरोहण में शामील महिला पत्रकारों का कहना है कि स्थिर विकास के लिए वे सगरमाथा की उच्चतम बिन्दु में में पहुँच गर नेपाली तिरंगा फहराएंगे । उन लोगों को यह भी मानना है कि इससे महिला सशक्तिकरण के लिए अन्य क्षेत्रों में भी ऊर्जा प्राप्त हो सकती है । एमाओवादी अध्यक्ष प्रचण्ड ने आश्वास दिया है कि वह अपनी पार्टी और सरकार की ओर से आवश्यक सहयोग के लिए तैयार हैं ।

About Author

आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *