Sun. Mar 23rd, 2025

फोरम के साथ वार्ता जारी, आज ही हस्ताक्षर होने की सम्भावना

काठमांडू, ४ मार्च । संघीय समाजवादी फोरम के साथ नेकपा एमाले, माओवादी केन्द्र तथा प्रधानमन्त्री के बीच बालुवाटार में वार्ता जारीइ है । वार्ता फोरम नेपाल की सरकार में सहभागिता के विषय में केन्द्रत हो रहा है । समाचार स्रोत का कहना है कि तीन पक्षों के बीच आज ही सहमति होने की सम्भावना है । फोरम के साथ २ सुत्रीए सम्झौता की ड्राफ्ट तो इससे पहले ही तय हो चुका है । मन्त्रियों की संख्या और वरियता क्रम में फोरम नेपाल से बार्गेनिङ चल रहा है । कहा जाता है कि आज ही लिखित सम्झौता में हस्ताक्षर होने की सम्भावना है ।

About Author

आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *